प्रतिनिधि, खलारी खलारी पंचायत के हुटाप मोड़ बस्ती में लगा जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब है. जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल रहा है. ग्रामीण विवश होकर अपने घर से आधा किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो जलमीनार लगाये गये थे. लेकिन दोनों खराब हो गये हैं. ग्रामीण अकबर अंसारी, आजाद अंसारी, बबलू लोहरा, चंदन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह जलमीनार एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बताया कि जलमीनार के खराब होने की शिकायत मुखिया से लेकर पेयजल विभाग से की गयी है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किया गया है. गांव में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जलमीनार ही है. इसके खराब हो जाने से उन्हें और राहगीरों को काफी परेशानी होती है. बस्ती में पानी के अन्य वैकल्पिक चापानल व कुआं है. लेकिन वह भी इस भीषण गर्मी में सूख चुका है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बुकबुका बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन से कनेक्शन दिया गया था. लेकिन खलारी-बिजुपाड़ा रोड बनने के दौरान पाइप को ठेकेदार ने उखाड़ दिया. इसकी शिकायत भी पेयजल विभाग को कई बार की गयी, लेकिन दूसरी पाइपलाइन नहीं लगायी गयी. गांव में मुस्लिम, आदिवासी, लोहरा सहित लगभग 200 परिवार रहते हैं. ग्रामीणों ने बीडीओ से पहल कर जल्द से जल्द सोलर जलमीनार को चालू कराने तथा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के पाइप को जोड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है