औरंगाबाद कार्यालय. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर औरंगाबाद शहर के कामा बिगहा मोड़ पर दिल दहलाने वाली घटना हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की शाम की है. मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के लेदी दोहर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र अनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के पीछे कारण क्या है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. बाइक सवार अपराधियों ने अनोज का पहले पीछा किया और फिर कामा बिगहा के समीप बाइक पर ही सवार अनोज को रूकवाकर गोलियों से छलनी कर दिया. पता चला कि अनोज को कोलकाता जाना था. वह घर से बाइक लेकर रिश्तेदार ललेंद्र से मिलने जा रहा था. ललेंद्र को ही बाइक देकर कोलकाता के लिए रामाबांध स्टैंड से बस पकड़ना था. इसी क्रम में अपराधियों ने ओवरटेक कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बड़ी बात यह है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. वैसे पुलिस ने अनोज को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में जो भी अपराधी शामिल होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मामले की छानबीन की जा रही है. तमाशबीन रहे लोग, बनाते रहे वीडियो कामा बिगहा मोड़ पर अक्सर भीड़ लगी रहती है. जिस वक्त युवक की गोली मारकर हत्या की गयी उस वक्त भी लोगों का जमावड़ा था. लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर तड़प रहे अनोज को किसी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की. लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. जब पुलिस की टीम पहुंची तब तक लोगों ने पहल नहीं की. थानाध्यक्ष ने लोगों को बहुत फटकार भी लगायी. सवाल यह उठता है कि लगभग हर घटना के बाद इस तरह की स्थिति उत्पन्न क्यों हो रही है. क्यों नहीं लोग मानवता का परिचय दे रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है