14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पक्ष में आपका दिया गया एक-एक वोट भारत को विश्व में महाशक्ति बनायेगा : सम्राट चौधरी

भ्रष्टाचारी पार्टियां किसी के हित में नहीं : चिराग

आरा. भाजपा को दिया गया आपका एक-एक वोट भारत को विश्व की महाशक्ति बनायेगा. जब देश का नेतृत्व मजबूत कंधे पर होगा, तो देश भी मजबूत रहेगा. उक्त बातें वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री सह राजग प्रत्याशी आरके सिंह के समर्थन में आयोजित नामांकन समारोह सह आशीर्वाद सभा में लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका दुनिया में बज रहा है. कहा कि पहले भारत की बात कोई देश सुनता नहीं था.पर आज जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया न केवल सुनती है बल्कि अमल भी करती है. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सका जब आपने नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया. कहा कि देश की जनता का भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों से मोहभंग हो चुका है. बिहार में एक पार्टी के अध्यक्ष पशु का चारा खा गये. उसकी सजा काट रहे हैं. वहीं, पड़ोसी राज्य में उनके साथी मंत्री के पीए के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं और अभी बरामद भी हो रहे हैं. मोदी जी ने कहा है कि भारत को सोने की चिड़िया नहीं,सोने का शेर बनाना है. सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी और नीतीश जी ने तय किया है कि बिजली बिल शून्य किया जायेगा. सोलर एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा. जोर देकर कहा कि अब लालटेन युग खत्म हो गया है. माले मुंड़ीकटवा पार्टी है और समाज में अशांति फैलाती है. उन्होंने आरके सिंह को वोट दे कर मोदी जी को मजबूत बनाने की जनता से अपील की.

लालू के जंगल राज को लोग भूले नहीं है : चिराग

लोजपा रामविलास सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि लालू के जंगल राज को लोग भूले नहीं है. जब सड़कों पर नंगा नाच होता था. अपहरण एवं हत्या उद्योग बन चुका था. व्यापारियों पर अत्याचार हो रहा था. मजबूरी में व्यापारी प्रदेश छोड़कर जा रहे थे. भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियां किसी का भला नहीं कर सकती हैं. ये लोग केवल जातिवाद करते हैं. मेरे पिता रामविलास पासवान जी की सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि एक-एक वोट आरके सिंह को देकर प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाएं और चार सौ पार एनडीए की सीट सुनिश्चित करें.

लालू ने अपने स्वार्थ के लिए किसी को नहीं छोड़ा : विजय कुमार सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू ने अपने स्वार्थ के लिए किसी को नहीं छोड़ा. वर्षों से इनका साथ देनेवालों को भी इन्होंने सम्मान नहीं दिया. रामकृपाल यादव के साथ इन्होंने दुर्व्यवहार किया. केवल अपने परिवार के लिए लालू यादव काम करते हैं. इनको प्रदेश एवं समाज से कोई लेना-देना नहीं है. यह चुनाव सरकार बनाने के लिए नहीं और न ही सांसद चुनने के लिए है. यह चुनाव देश को विकसित और बिहार के विकास और सम्मान के लिए है. कहा कि आरके सिंह बिहार ही नहीं, पूरे देश के अंधकार को समाप्त कर घर-घर बिजली पहुंचाये हैं.

नीतीश-मोदी ने बहुत काम किया है : जीतनराम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मैं 1985 से विधायक था और उस समय की बिहार और आज की बिहार में बहुत अंतर है. केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी की सरकार ने विकास की बयार बहाया है. आज पूरे देश का मान-सम्मान विश्व में बढ़ा है.

पीएम मोदी आज घर-घर पहुंच गये हैं : उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आज घर-घर पहुंच गये हैं. आपका सांसद पूरे देश में लोकप्रिय है. इनका विकास का काम सभी जगह दिखता है.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन ही असली गठबंधन है, बाकी तो स्वार्थी गठबंधन हैं. देश में मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार सबसे अधिक विकास करने वाली सरकार है. पूरे एनडीए एकजुटता के साथ मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनायेंगे.

वहीं एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह ने जनता से आशीर्वाद लेते हुए एनडीए के समस्त नेताओं को नामांकन में आने के लिए आभार व्यक्त किया.कहा कि भोजपुर की जनता मेरे दिल में बसती है. मैं हमेशा जिला का विकास करने का प्रयत्न करता हूं. मैंने 10 वर्षों में जितना काम किया, आरा की जनता बखूबी जानती है. उनका प्यार और स्नेह देखकर मुझे विश्वास है कि इस बार मुझे रिकॉर्ड मतों से जीत मिलेगा. इस दौरान सभा में राज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी, पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह,प्रेम कुमार,हरी सहनी,मंत्री संतोष कुमार सिंह,पूर्व सांसद मीना सिंह,पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,विधानपार्षद जीवन कुमार, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह,श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, आरा मेयर इंदु देवी,उपमेयर पुनम देवी,अनील शर्मा, पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव,सुनील पांडेय,मुनी देवी,संजय टाईगर, पूर्व विधानपार्षद हुलास पांडेय,संतोष पाठक,कौशल विद्यार्थी, सुषुमलता कुशवाहा, संजय मेहता, कन्हैया सिंह,उदय सिंह,जितेन्द्र पांडेय,संजय कुशवाहा, मिथिलेश कुशवाहा, शम्भु चौरसिया सहित भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह,लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, हम जिलाध्यक्ष महेश्वर मिश्रा, रालोमो जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा और अन्य नेतागण मंच पर आसीन थे. जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,संचालन जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन रालोमो जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें