8 मई की बड़ी खबरें
- अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता
- राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर आज पुनर्मतदान
- रांची में आंधी में विशाल पेड़ वाहनों पर गिरने से दो की मौत
- तीसरे चरण का चुनाव संपन्न, 93 सीटों पर हुई वोटिंग
- हरियाणा में सियासी संकट, तीन विधायकों ने समर्थन वापस लिया
- झारखंड की इन चार लोकसभा सीटों से 22 की उम्मीदवारी रद्द
- कुलगाम में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
- सीएम केजरीवाल की याचिका पर 9 मई को SC ले सकती है फैसला
हरियाणा में सियासी संकट, तीन विधायकों ने समर्थन वापस लिया
लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका देते हुए तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की. यहां पढ़ें पूरी खबर.
तीसरे चरण का चुनाव संपन्न, 93 सीटों पर हुई वोटिंग
18 वीं लोकसभा के लिए 93 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग संपन्न हो गई है. तीसरे चरण के चुनाव में 64 फीसदी से ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
रांची में बदला मौसम, आंधी में विशाल पेड़ वाहनों पर गिरने से दो की मौत
राजधानी रांची में मंगलवार को आंधी चलने से विशाल पेड़ गाड़ियों पर गिर गया. इससे दो लोगों की मौत हो गयी. तीन की हालत गंभीर है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
आईपीएल मैच में अरविंद केजरीवाल के समर्थन में लगे नारे
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे भी लगे. यहां पढ़ें पूरी खबर.
रांची में दूसरे दिन ईडी की रेड, मिले डेढ़ करोड़ कैश
झारखंड की राजधानी रांची में ईडी ने मंगलवार को दूसरे दिन भी कई जगहों पर रेड की. ठेकेदार राजीव सिंह के ठिकाने से 1.50 करोड़ रुपए जब्त किए. यहां पढ़ें पूरी खबर.
बिहार की 5 सीटों पर तीसरे में 54 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. बिहार की पांच सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में वोट डाले. यहां पढ़ें पूरी खबर.
झारखंड की इन चार लोकसभा सीटों से 22 की उम्मीदवारी रद्द
झारखंड की चार लोकसभा सीट ( रांची, धनबाद, जमशेदपुर, गिरिडीह) लिए नामांकन खत्म होने के बाद स्क्रूटनी की प्रक्रिया में 22 उम्मीदवारों का पर्चा रद्द हो गया है. यह जानकारी झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने दी. यहां पढ़ें पूरी खबर.
निर्वाचन आयोग ने X को बीजेपी का ‘एनिमेटेड’ पोस्ट हटाने का दिया आदेश
चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स को निर्देश देते हुए कहा है कि वो बीजेपी की कर्नाटक इकाई की ओर से साझा किए गए एनिमेटेड वीडियो को हटा दे. यहां पढ़ें पूरी खबर.
जमानत मिल भी गई तो मुख्यमंत्री का काम नहीं कर पाएंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. दो न्यायाधीशों की पीठ ने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उन्हें अंतरिम जमानत देने पर कोई आदेश नहीं सुनाया. यहां पढ़ें पूरी खबर.
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला टला
Arvind Kejriwal की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल को बेल दी जा सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
कुलगाम में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय भरा पर्चा
लोबिन हेम्ब्रम ने आज मंगलवार को राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसके लिए अंतिम चरण के लोकसभा मतदान के साथ 1 जून को चुनाव होना है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल लड़ेंगी चुनाव
अपना दल (एस) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए दो प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी. वहीं रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल को टिकट दिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
करो या मरो वाले मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने करो या मरो वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रन से हरा दिया और प्लेऑफ की संभावना को बरकरार रखा. यहां पढ़ें पूरी खबर.
Jolly LLB 3 की शूटिंग अटक सकती है, अजमेर कोर्ट पहुंचा मामला
बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपनी मशहूर कॉमेडी मूवी Jolly LLB 3 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग अजमेर में चल रही है. इस बीच, खबर है कि फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.