IPL 2024: दिल्ली और राजस्थान के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हरा दिया. जिस समय दोनों टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था, उस समय एक ओर क्रिकेट प्रेमी चौकों और छक्कों पर जमकर मजे ले रहे थे, तो दूसरी ओर स्टेडियम में कुछ लोगों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भी देखा गया.
आईपीएल मैच के दौरान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगे, हिरासत में लिए गए
दिल्ली पुलिस ने बताया, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान कुछ लोगों ने अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे लगाए. हमारे कर्मचारी स्टेडियम में विभिन्न बिंदुओं पर तैनात थे. हमने सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया. कानूनी औपचारिकताओं के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा, हम सभी दर्शकों को खेल का आनंद लेने और स्टेडियम में ऐसी गतिविधि में शामिल न होने के लिए की अपील करते हैं.
Also Read: करो या मरो वाले मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया, प्लेऑफ की संभावना बरकरार
केजरीवाल की तस्वीर वाली जर्सी पहने हुए थे समर्थक
अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी करने वाले लोग केजरीवाल की तस्वीर वाली जर्सी पहने हुए थे. जिसमें सीएम केजरीवाल की तस्वीर के साथ-साथ ‘जेल का जवाब वोट से’ स्लोगन भी लिखा हुआ था.
शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार
मालूम हो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को शराब घोटाला से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद से सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है. केजरीवाल को कोर्ट से अबतक जमानत नहीं मिली है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली.
Also Read: Arvind Kejriwal:सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं अगले हफ्ते हो सकता है तय