सरायकेला : सरायकेला बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना देर शाम जारी की गयी. जिसमें अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष सह प्रत्याशी प्रभात कुमार महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुबोध चंद्र हाजरा को 32 मतों से हरा कर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने. प्रभात को 105 वोट मिले, जबकि सुबोध को 73 वोट मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी केदार अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को छह वोट से हरा दिया. सचिव पद पर देवाशीष ज्योतिषी ने हैट्रिक लगाते हुए पद बरकार रखा और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार सिंह को 48 वोट से हरा दिया है. इसी तरह संयुक्त सचिव प्रशासनिक में जलेश कवि ने भीम सिंह कुदादा को 14 वोटों से, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी में तपन मालाकार ने देवरंजन ज्योतिषी को छह वोट से, कोषाध्यक्ष पद पर लखिंद्र नायक ने नायकी हेंब्रम को 12 वोट से व सह कोषाध्यक्ष पद पर दुर्गाचरण जोंको ने प्रकाश ज्योतिषी को 14 वोट से हराया.
सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हुआ मतदान
जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े बारह बजे तक चला. चुनाव पदाधिकारी के रूप में अजीत कुमार दास, सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रणव सिंहदेव व डीडी मिश्रा उपस्थित थे. वहीं, चुनाव में स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व सदस्य अनिल कुमार महतो उपस्थित थे.किसे कितने वोट मिले
पद विजेता उपविजेता
अध्यक्ष प्रभात कुमार महतो- 105 (विजेता) सुबोध चन्द्र हाजरा- 73उपाध्यक्ष केदार नाथ अग्रवाल-92 (विजेता) ओमप्रकाश-86महासचिव देवाशीष ज्योतिषी- 90 (विजेता) अरुण कुमार सिंह-42, निर्मल आचार्य-14, राजकुमार साहू-33संयुक्त सचिव लाइब्रेरी: तपन कुमार मालाकार-92 (विजेता) देवरंजन ज्योतिषी-86संयुक्त सचिव प्रशासनिक जलेश कवि-86 (विजेता) भीम सिंह कुदादा-72, अंबिका चरण पाणी-23कोषाध्यक्ष लखिन्दर लायक -77(विजेता) अभिषेक कुमार-38, नायकी हेम्ब्रम-65सहायक कोषाध्यक्ष दुर्गा चरण जोंको-95 (विजेता) प्रकाश ज्योतिषी-81कार्यकारिणी सदस्य लोकनाथ केसरी-142 प्रदीपतेन्दु रथ-126, रजत पट्टनायक-126, सुकमती हेस्सा-123, सरोज महाराणा-107……………………………………….
किसने क्या कहा
मतदान संपन्न होने के बाद निर्धारित समय के अनुसार दो बजे से मतगणना शुरू हुई. चुनाव में 205 मतदाताओं में 181 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के बाद देर शाम को रिजल्ट जारी किया गया.-प्रणव कुमार सिंहदेव, सहायक चुनाव पदाधिकारी
दोबारा अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर सभी अधिवक्ताओं का आभार, विगत कार्यकाल में बार के विकास को लेकर कई कार्य किये गये थे. अधूरे कार्यों को पूरा करना है. जिसमें अधिवक्ताओं के लिए बार भवन का निर्माण, बार में आधारभूत संरचना उपलब्ध करना मुख्य प्राथमिकता है. मैं अधिवक्ताओं के हर सुख-दु:ख में सदैव खड़ा रहूंगा.-प्रभात कुमार, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन सरायकेला
अधिवक्ताओं के हित में कार्य करना है. बार में अधिवक्ताओं की जो भी समस्या है, उन समस्याओं का निराकरण करना प्राथमिकता है.-देवाशीष ज्योतिषी, सचिव, बार एसोसिएशन सरायकेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है