राजनगर . झंझारपुर लोकसभा चुनाव को लेकर राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. सुगौना उत्तरी पंचायत सुगौना दक्षिण पटवारा दक्षिण, सतघारा, चिरचिरी में पहली बार युवा मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. बूथ संख्या 53 और 54 पर पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता प्रियंका राज गुप्ता ने कहा जो युवाओं के लिए रोज़गार देंगे वैसी सरकार को वोट करूंगी. श्वेता कुमारी ने कहा उनका पहला वोट स्वास्थ्य और नि:शुल्क शिक्षा को लेकर दिया. रागिनी कुमारी ने भी पहली वार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथ संख्या 51 और 52 पर कई बुजुर्ग मतदाता अपने बेटे और पोते के सहारे वोट करने पहुंचे. पलीवार में बूथ संख्या 17 और 18 पर मतदाताओं ने कुछ देर के लिए मतदान बहिष्कार किया लेकिन फिर से मतदान जारी हुआ. 12 बजे तक राजनगर के सभी बूथों पर 22 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है