हसनपुर. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में खगड़िया लोकसभा के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है. मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है. मतदान के दौरान प्रशासन व पुलिस अफसरों की टीम भागदौड़ करती रही. हर शिकायत पर एक्शन लिया जाता रहा. मतदान समाप्ति और ईवीएम सीलिंग के बाद अफसरों व पुलिस जवानों ने राहत की सांस ली. डीएम योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी बूथों का निरीक्षण करते दिखे. शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्प डेस्क पर कर्मी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे थे. मतदाताओं के उत्साह को इसी बात से समझा जा सकता है कि एक वोटर भैंस पर चढ़ कर अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हुआ. ताकि वोटिंग के बाद वह अपने भैंस को चरा भी सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है