हसनपुर . खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के 310 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ. संध्या पांच बजे तक करीब 57 फीसदी मतदान हुए. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. चुनाव को लेकर दिनभर प्रशासनिक पदाधिकारी चौकस रहे. डीएम व एसपी खुद इलाके में गश्त करते देखे गये. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. हालांकि कहीं से भी इस तरह की कोई खबर नहीं आयी. बताया जा रहा है कि महिला-पुरुष वोटरों के फीसद मिलान में थोड़ा वक्त लग रहा है. वैसे इस बार के मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों का जमाव शुरू हो गया था. मौसम ने भी दिनभर साथ दिया. सुहावने मौसम के कारण बूथ पर आने वाले मतदाताओं को कतार में खड़े रहने के बाद भी कोई परेशानी महसूस नहीं हो रही थी. ऐसा लग रहा था कि देश के लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए उपर वाले ने भी अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा. तीसरे चरण में होने वाले इस मतदान को लेकर सुबह-सबेरे से ही महिलाएं झुंठ बांध कर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर चल पड़ी. जैसे ही घड़ी की सूई ने सात बजने का इशारा किया मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गयी. जिसके बाद दिनभर वोटर अपना मतदान करने के लिए केंद्रों पर जुटते रहे. इसमें खास बात यह रही कि बूथों पर पुरुषों से अधिक महिलाएं, बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा था. कई स्थानों पर मतदान केंद्रों पर वोटरों की भारी भीड़ भी देखी गयी. बताते चलें कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर, बिथान व सिंघिया प्रखंड के 38 पंचायतों में कुल 310 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ. इसमें हसनपुर में 164, बिथान में 106 व सिंघिया में 40 मतदान केंद्र बनाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है