21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्स चलाने के संबंधन को लेकर यूजीसी ने मांगा आवेदन

संबंधन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है.

दरभंगा. यूजीसी डेब ने अर्हता प्राप्त उच्च शैक्षिक संस्थान को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड एवं ऑनलाइन मोड के तहत कोर्स चलाने को लेकर संबंधन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है. आवेदन के लिए पोर्टल 10 मई से 31 मई तक खुला रहेगा. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित अभिलेख की हार्डकॉपी एवं संलग्नक अभिलेखों की सत्यापित प्रति, शपथपत्र यूजीसी डेब कार्यालय में 15 जून तक जमा करने को कहा गया है. यूजीसी के सचिव मनीष जोशी ने इससे संबंधित पत्र छह मई को जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड एवं आनलाइन मोड के तहत कोर्स चलाने को लेकर जारी संशोधित रेगुलेशन 2020 के तहत जो उच्च शिक्षण संस्थान अर्हता रखता हो, वही आवेदन करे. इसके अलावा कुछ अन्य बिंदुओं का भी आवेदन की अर्हता को लेकर उल्लेख किया गया है. जानकारों की मानें तो पत्र में आवेदन की अर्हता को लेकर जिस रेगुलेशन का उल्लेख किया गया है, इसके तहत विवि को नैक से 3.01 सीजीपीए अंक के साथ ए ग्रेड होना अनिवार्य है. इस मानक पर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को नामांकन की अनुमति के लिए लनामिवि अभी भी खड़ा नहीं उतर पा रहा है. ऐसी स्थिति में लनामिवि को आवेदन की अनुमति के लिए यूजीसी के समक्ष पहले अर्हता की लडाई लड़नी होगी. इसके लिये विवि के पास समय भी बहुत कम है. यूजीसी डेब के समक्ष ससमय मजबूती से विवि को पक्ष रखते हुए आवेदन की अनुमति लेनी होगी. अन्यथा नामांकन की अनुमति के लिए इसे लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें