गया. मौसम ने फिर करवटें बदली है. दिन भर धूप रही पर मंद-मंद हल्की शीतलता लिए हवा के बहने मौसम थोड़ा सुहाना रहा. लेकिन, शाम से आसमान में बादल घिरे गये. गया शहर को छोड़ पूर्वी-दक्षिणी इलाके में बारिश हुई. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में वज्रपात के साथ इसकी चपेट में आने से एक की मौत और लगभग आठ से अधिक के घायल होने की भी सूचना है. देर शाम शहर में भी हवा थोड़ी तेज हुई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार से लगातार तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. शनिवार को भी बदली छाये रहने के बाद रविवार को फिर से बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. दो दिनों से मौसम में आये बदलाव के बाद अधिकतम तापमान लुढ़का है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री व न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. मौसम के सुहाना होने से दोपहर में बाजार में चहल-पहल रही. सड़कों पर भी आवाजाही दिखी. साधारण बारिश हुई, तो गरमा फसल को फायदा पहुंचेगा पर वज्रपात या बर्फ गिरने की स्थिति में सब्जी के पौधे व लत्तर को नुकसान पहुंच सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है