गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में सभी निर्वाचकों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर स्वीप कोषांग की टीम, स्कूली बच्चे, रोटरी क्लब, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, प्रेस के प्रतिनिधि, सभी प्रखंडों की टीम समेत कई समाजसेवी संस्थानों ने भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभायी. मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में सक्रियता दिखी. सभी ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अभियान को मंगलवार की संध्या 06 से 08 बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल पर मैं भी इलेक्शन एंबेसडर सोशल मीडिया कैंपेन संचालित किया गया, ताकि युवा मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता सुनिश्चित हो सके. इसके माध्यम से सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में क्विज, पेंटिग प्रतियोगिता, बीएजी गठन, वीएफ बैठक की वीडियो, स्थानीय और रीजनल भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रमों को संचालित कर सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है