बोकारो. अतिक्रमण के खिलाफ बीएसएल का अभियान मंगलवार को सिटी सेंटर सेक्टर चार में चला. अभियान के दौरान सर्कस मैदान जाने वाली सड़क के किनारे आधा दर्जन से अधिक अस्थायी दुकानाें को हटा दिया गया. अभियान में शामिल जेसीबी मशीन ने दुकानों को देखते हीं देखते धाराशाही कर दिया. इसके साथ हीं, सिटी सेटर के अन्य क्षेत्र में अवैध पार्किंग एरिया को भी खाली कराया गया. अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गयी कि वह दुबारा क्षेत्र में अतिक्रमण ना करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी.
नगर सेवा विभाग के लगभग आधा दर्जन अधिकारियों की टीम दर्जनों होमगार्ड जवान व एक जेसीबी मशीन के साथ सिटी सेंटर पहुंची. यहां सर्कस मैदान जाने वाली सड़क के किनारे अस्थायी दुकानों को जेसीबी मशीन ने ध्वस्त कर दिया. उसके बाद उक्त स्थल की घेराबंदी के लिये जेसीबी से खुदाई की. इस दौरान हल्का-फुल्का विरोध भी हुआ. लेकिन, बीएसएल की जमीन पर से अस्थायी दुकान, गैराज आदि को हटा दिया गया. इस दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अभियान घंटों चला.पहले दिया गया था अतिक्रमण हटाने का निर्देश
नगर सेवा विभाग की ओर से उक्त क्षेत्र के लोगों को पहले भी अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, अतिक्रमण नहीं हटा. इसको लेकर नगर सेवा विभाग ने मंगलवार को कार्रवाई की. उधर, सिटी सेंटर में जगह-जगह अवैध ढंग से बने पार्किंग को भी नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने खाली कराया और पुन: अतिक्रमण न करने की बात कही. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण किया गया तो उसे हटाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है