14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुआ : वाटर एटीएम से नहीं बूझ रही प्यास

प्रखंड परिसर में दो वर्ष पूर्व निर्मित वाटर एटीएम से प्रखंड सह अंचल कार्यालय आने वाले अधिकारी-कर्मी समेत आम लोगों की प्यास नहीं बूझ रही है.

जमुआ. प्रखंड परिसर में दो वर्ष पूर्व निर्मित वाटर एटीएम से प्रखंड सह अंचल कार्यालय आने वाले अधिकारी-कर्मी समेत आम लोगों की प्यास नहीं बूझ रही है. वर्तमान में यह वाटर एटीएम महज शोभा की वस्तू बन कर रह गयी है. जानकारी के अनुसार एनआरईपी गिरिडीह के तहत ब्लॉक में आरओ वाटर एटीएम लगायी गयी थी. 10 लाख की लागत से निर्मित वाटर एटीएम योजना का निर्माण श्री राम इंटरप्राइजेज ने किया था. 24 माह बीत जाने के बाद भी यह चालू नहीं की गयी है. ऐसे में वाटर एटीएम सेंटर बंद देख कर लोग बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हैं. इस संबंध में 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि बैठक में मामला रखा गया है. चुनाव के बाद संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया जायेगा.

पूर्णत: बंद है वाटर एटीएम : बीडीओ

बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना है, पर संवेदक की मनमानी के कारण योजना पूर्णतः बंद है. कहा कि वाटर एटीएम के लिए संवेदक ने बोरिंग भी नहीं की गयी है. संवेदक ने ब्लॉक की ही बोरिंग से कनेक्शन कर खानापूर्ति की है. मामले की जानकारी डीसी कार्यालय को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें