दुमका. झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई दुमका के प्रतिनिधिमंडल ने जिला सचिव करुण कुमार राय तथा अध्यक्ष इग्नेशिया मुर्मू के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक तथा जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर मौसम में सुधार तथा तापमान में गिरावट को देखते हुए तत्काल वर्ग प्रथम से अष्टम कक्षा को वापस लेने तथा सभी विद्यालयों में कक्षा पुनः आरंभ करने की मांग की. पदाधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि आठ मई से अगले आदेश प्राप्त होने तक सभी विद्यालय संचालक अपने-अपने विद्यालयों में वर्ग नर्सरी से अष्टम तक की कक्षा को स्थगित रखेंगे. अन्यथा की स्थिति में आदेश की अवहेलना होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है