रांची : झारखंड में मौसम अचानक बदलाव देखने को मिला. मंगलवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो इसकी बड़ी वजह साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार और गुरुवार को भी राज्य में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. नौ और 10 मई को कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. 11 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
13 मई तक हो सकती है बारिश :
रांची मौसम विज्ञान केंद्र का यह भी कहना है कि 13 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान किया है. राजधानी में भी इसका असर हो सकता है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 35 तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. मौसम केंद्र ने 11 मई तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
सात डिग्री सेसि गिरा राजधानी का तापमान :
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान एक दिन में ही सात डिग्री सेसि गिर गया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया था. जमशेदपुर के तापमान भी करीब 36 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया.
सोमवार से रुक रूक चल रही है तेज हवाएं :
आपको बता दें कि झारखंड के कई हिस्सों में बीते सोमवार से ही रुक-रुक कर तेज हवाएं चल रही हैं. कोडरमा, बोकारो, हजारीबाग, चाईबासा, चंदनकियारी समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश भी हुई है. राजधानी के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई. कई जगहों से ओलावृष्टि की भी सूचना है. कोल्हान में तेज हवा का सबसे अधिक असर पड़ा है. यहां बिजली के कई खंभे और पेड़ उखड़ गये हैं. राजधानी में भी मंगलवार शाम 5:30 बजे के आसपास तेज हवाएं चलीं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई.