पोटका : जमशेदपुर लोकसभा से इंडी गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती ने मंगलवार को हाता स्थित झामुमो चुनावी कार्यालय में पोटका प्रखंड के इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के नेता/कार्यकर्ताओं संग बैठक की. जिसमें विधायक संजीव सरदार आदि उपस्थित थे. समीर ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा झामुमो का गढ़ रहा है. भाजपा के लोग उन्हें कमजोर प्रत्याशी मान रहे हैं. यहां गठबंधन के एक मंत्री व चार विधायक हैं. झारखंड सरकार के जनकल्याणकारी कार्य सभी के सामने हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का यह कर्मक्षेत्र रहा है. झूठे मामले में लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन को भाजपा द्वारा जेल भेजने से जनता में आक्रोश की सहानुभूति सहित जनता का समर्थन से उनकी स्थिति मजबूत है.
भाजपा दस साल से जुमले सुना ठगने का काम कर रही
भाजपा दस साल से जनता को जुमले सुनाकर ठगने का काम कर रही है. क्षेत्र के विकास में केंद्र सरकार व स्थानीय सांसद किसी तरह के महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा पाये हैं. लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा के लिए 500 करोड़ की घर-घर नल से जलापूर्ति योजना, 470 करोड़ से कृषि हेतु सिंचाई परियोजना सहित जनहित के अनेक कार्य किये हैं. इंडी गठबंधन को सभी समुदाय और वर्ग का समर्थन मिल रहा है. लोगों का विश्वास झामुमो के साथ है. पोटका के विधायक संजीव सरदार हमेशा जनता के बीच और जनका की सेवा मे लगे रहते हैं. पोटका विधानसभा से भी झामुमो को प्रचंड मत मिलेगा. सभी कार्यकर्ताओं से अपील होगा कि वह 25 मई को वोटिंग करें.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा जुमलेबाज : संजीव
कार्यक्रम में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि भाजपा सरकार अपने दस वर्ष के शासन में जनहित का कुछ काम नहीं कर पायी. वर्ष 2014 में भाजपा ने दो करोड़ नौकरियां, सभी के खाते में 15-15 लाख देने, महंगाई घटाने, डीजल पेट्रोल के मूल्य में कमी सहित कई वादे जनता से किये, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि महंगाई लगातार बढ़ी, तो युवा बेरोजगार होते गये. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के जनहित कार्यों जैसे सर्वजन पेंशन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, गरीबों को हरा राशनकार्ड से मुफ्त अनाज से लोगों को लाभ पहुंचाया.समीर व संजीव ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
पोटका प्रखंड के हाता में इंडी गठबंधन के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती व विधायक संजीव सरदार ने किया. यह चुनावी कार्यालय विधानसभा स्तरीय कार्यालय होगा. मौके पर प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, हीरे पाजी, चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, सुनील महतो, बबलू चौधरी, कालीपद सरदार, कार्तिक मुर्मू, सोमेन मंडल, भृगु कालिंदी आदि उपस्थित थे.
हाता-हल्दीपोखर में पदयात्रा, गांव-गांव में नुक्कड़ सभा
वहीं, समीर व संजीव ने जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को हाता, हल्दीपोखर में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने रसूनचोपा, कोवाली, भालकी, देवली चौक, सानग्राम, पोटका में जनसंपर्क अभियान के साथ-साथ नुक्कड़ सभा की. जहां नागा के ग्रामीणों द्वारा मुखिया कार्तिक मुर्मू के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है