झारखंड के गोड्डा में विगत 4 मई को हुए सड़क हादसे में वहीं के रहने वाले नित्या यादव के 37 वर्षीय पुत्र गोपाल यादव बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घटना के बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देख उसे भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया. दो दिनों तक मायागंज अस्पताल में चले इलाज के बाद सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मंगलवार को बरारी पुलिस को पीआइ सौंपे जाने के बाद परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने बरारी पुलिस को जानकारी दी है कि तीन दिन पूर्व गोड्डा में ही गोपाल को अज्ञात वाहन से धक्का लगा था. मोजाहिदपुर और बबरगंज में बाइक चोरी के दो अलग केस दर्ज शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. विगत दिनों में चोरी हुई दो बाइकों के मामले में बबरगंज और मोजाहिदपुर थाना में दो अलग-अलग केस दर्ज कराये गये हैं. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित बरबिग्घा कॉलोनी में एक घर के बाहर से छह मई को बाइक चोरी हो गयी. बाइक मालिक बांका जिले के रजौन निवासी संदीप कुमार मंडल के लिखित आवेदन पर मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. दूसरा मामले में कुतुबगंज स्थित कुणाल मोदी के घर के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गयी. चार मई की देर रात हुई घटना को लेकर बबरगंज थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है