रंगदारी मांगने के मामले में देसी कट्टा समेत दो आरोपित गिरफ्तार
चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी पंचायत के पैलवा गांव में एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में चांदन पुलिस को कामयाबी मिली है. चांदन पुलिस ने इस मामले में सिलजोरी पंचायत के ही पहरीडीह गांव से दो अपराधियों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार पैलवा गांव निवासी चंदन दास को 4 मई की रात्रि फोन से 2 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. नहीं देने पर बेटा को जान से मार देने और दोनों बेटियों को उठा लेने की धमकी दी गयी थी. इस मामले में पीड़ित ने चांदन थाना में आवेदन देकर रंगदारी मांगने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जान माल के रक्षा की गुहार लगायी थी. तकनीकि अनुसंधान के आधार पर अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, पुअनि रुपेश कुमार व सअनि चंद्रधारी झा की टीम ने छापेमारी कर मोबाइल से कॉल कर व व्हाट्स अप कर रंगदारी मांगने वाले पहरीडीह (धरवाटिल्हा )गांव निवासी बलराम मंडल, पिता कमलाकांत मंडल को गिरफ्तार कर लिया. व्हाट्स अप पर पिस्तौल और गोली का फोटो भेजने के संबंध में पूछताछ करने पर बलराम मंडल की निशानदेही पर पहरीडीह निवासी नंदेश्वर पंडित, पिता राजकुमार पंडित को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है