14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम की बारिश से अंधेरे में डूबा शहर, ढ़ाई घंटे लगे दुरुस्त होने में

तेज हवा व बारिश के चलते मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.

वरीय संवाददाता, भागलपुर तेज हवा व बारिश के चलते मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश थमने के बाद लाइन का ट्रायल लेता गया और खराबी मिलती गयी. इस कारणवश शहर की बिजली पूरी तरह से रिस्टोर होने में ढाई घंटे से ज्यादा का समय लग गया. बिजली ठप रहने से कई इलाके अंधेरे में डूबा रहे और इससे परेशानी बनी रही. आदमपुर, भीखनपुर, जीरोमाइल, बरारी, कचहरी चौक सहित आधे से ज्यादा इलाके की बिजली बाधित रही. करीब साढ़े तीन लाख लोगों को दिक्कतें हुई. आवश्यक कार्य निपटाने के लिए उपभोक्ताओं को जनरेटर व इन्वर्टर का सहारा लेना पड़ा. रात में अचानक मौसम बदल गया और हवा के बीच वर्षा शुरू हो गई. वर्षा के बीच बिजली फाॅल्ट की समस्या भी शुरू हो गई. भीखनपुर, घंटाघर, बरारी, वाटर वर्क्स, जिरोमाइल आदि फीडर की लाइन में फाॅल्ट के चलते परेशानी आयी. हालांकि, इसमें कुछ फीडर की लाइन के मामूली फॉल्ट काे कुछ ही देर में ठीक कर चालू करा दिया, जिससे संबंधित इलाके लोगों को राहत मिली. सुबह में भीखनपुर इलाके में अघोषित कटौती, पानी के लिए परेशान रहे लोग तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन इलाके के भीखनपुर में मंगलवार सुबह अघोषित बिजली कट रही, जिससे सुबह में लोगों को पीने का पानी के लिए परेशान रहना पड़ा. मजबूरी में लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा. लोगों ने तिलकामांझी के इंजीनियरों पर आरोप लगाया कि मेंटेनेंस कराने के लिए ही बिजली बंद रखनी थी, तो इसकी सूचना पूर्व में मिलनी चाहिए था. यह तो सीधे तौर पर मनमानी है, जिससे खामियाजा भुगतना पड़ा. दरअसल, भीखनपुर पावर सब स्टेशन की 33 हजार वोल्ट लाइन को सुबह छह बजे के करीब बंद करा दिया. इसके साथ सभी फीडर त्रिमूर्ति चौक, भोलानाथ पुल इशाकचक व डिक्सन मोड़ की बिजली बंद हो गयी. लोग सुबह में उठे तो बिजली नहीं मिली. इंतजार के तीन घंटे बाद बिजली मिली. लोगों ने बताया कि अक्सर यह देखा जा रहा है कि तिलकामांझी सब डिवीजन क्षेत्र में सूचना के बिना बिजली बंद रहने लगी है. इससे पहले भी मेंटेनेंस के लिए दो रात बिजली बंद रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें