कमतौल/ दरभंगा. उमस व बादलों के बीच भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार की शाम काफी राहत मिली. तेज हवा के साथ बारिश होने के बाद ठंड हवा चलने से तापमान में काफी कमी आ गयी. इससे मौसम सुहाना हो गया. जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में आए बदलाव का फायदा कई दिनों तक मिलेगा. रिकार्ड तोड़ तापमान के बीच बारिश से भीषण गर्मी से आमजन को छुटकारा मिलेगी. बारिश के बाद चल रही ठंडी हवाओं ने आमजन को राहत प्रदान कर रही है. आधी घंटे की बारिश से ज्यादातर सड़कों व गलियों में पानी जमा हो गया. इधर बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी की लहर दिखाई दी. किसानों का कहना है कि आजकल गेहूं की फसल की कटनी के बाद अगली फसल के लिए खेतों की जुताई की जानी थी, इसके लिए नमी की काफी जरूरत थी. बारिश के बाद किसान खेतों की जुताई कर सकेंगे. तेज हवा व हल्की बारिश ने फिलहाल मौसम को सुहावना कर दिया है. बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. इसका प्रभाव कई दिनों तक देखने को मिलेगा. आम व लीची की फसल को बारिश से बहुत लाभ होगा. खेतों में झुलस रही मूंग व पशुचारे की फसल लहलहा उठेगी.
सिंहवाड़ा.
तेज आंधी के कारण मंगलवार की शाम कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. सड़क पर जमे धूल के उड़ने से सड़क समेत इलाके में अंधेरा छा गया. छिपने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे. अंधेरे के कारण दिन में ही बाइक सवार को हेड लाइट जलाना पडा. वहीं बूंदा-बांदी होने के कारण आम, लीची व मूंग के साथ ही सब्जी फसल को जो लाभ मिलना चाहिए, वह नहीं मिल सका. इससे किसानों में मायूसी देखी गयी. वहीं इस भीषण गर्मी में लोगों को मौसम के बदले मिजाज ने ठंड का एहसास करा दिया. हल्की बूंदा-बांदी होने से सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है