12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली लोकसभा के 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद, कल नाम वापसी का अंतिम

Last day of withdrawal of nominations tomorrow

दिन मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वैशाली लोकसभा के लिए हुए नामांकन का मंगलवार को स्क्रूटनी की गयी, जिसमें 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इन प्रत्याशियों का नामांकन मानक अनुरूप नहीं पाया गया. साथ ही कुछ उम्मीदवार के कागजात में भी कमी थी. अब नौ यानी गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है. अगर किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं भी लिया तो प्रत्येक बूथों पर एक-एक ईवीएम का ही इस्तेमाल होगा. उसी दिन सभी प्रत्याशियों की नाम की घोषणा करते हुए सिंबल उपलब्ध करा दिया जाएगा. बता दें कि 25 मई को वैशाली लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. सिंबल उपलब्ध होने के बाद क्षेत्र में उम्मीदवारों के द्वारा जोर शोर से प्रचार शुरू कर दिया जायेगा. वैशाली लोस से कुल 30 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा था. इनमें से 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. नामांकन रद्द करने पर हंगामा वैशाली लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज कुमार सिंह ने नामांकन किया था. मंगलवार को हुई स्क्रूटनी में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. उन्होंने समाहरणालय गेट पर हंगामा करना शुरू कर दिया. गेट के सामने ही धरना पर बैठ गए और अधिकारी व कर्मियों पर मनमानी करने का आरोप लगाने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत कराया और वहां से हटाया. स्क्रूटनी में इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय आनंद कुमार सिन्हा, निर्दलीय प्रकाश कुमार , निर्दलीय कृष्ण कुमार जायसवाल, आजाद अधिकार सेना विनोद जामुन दास, गुजरात सर्वे समाज पार्टी शहजाद आलम, समता पार्टी जितेन्द्र प्रसाद, निर्दलीय बाल सन्यासी बाबा कुणाल सिकन्द, निर्दलीय पांचु पासवान, बज्जिकांचल विकास पार्टी मु. मुस्ताक अहमद, निर्दलीय जावेद अहमद, निर्दलीय श्री चंदेश्वर राय, निर्दलीय श्री अरविंद कुमार सुमन, निर्दलीय श्री उमेश कुमार साह, समता पार्टी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें