रांची. राजधानी के युवा राष्ट्र सेवा और देशभक्ति के लिए प्रेरित हों, इसे लेकर मंगलवार को फिल्म ”वीर सावरकर” की स्पेशल स्क्रीनिंग की गयी. हिनू स्थित आइलेक्स सिनेमाहॉल में सामाजिक कार्यकर्ता भैरव सिंह की ओर से स्पेशल शो की व्यवस्था की गयी. इसमें शहर के सैकड़ों युवा व सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर शामिल हुए. फिल्म का शो पूरी तरह हाउसफुल रहा. शो के समापन के बाद युवाओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की प्रेरणा दी गयी. भौरव सिंह ने कहा कि आज के दौर में देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को बढ़ावा मिलना चाहिए. समाज में लोकतंत्र स्थापित रहे, इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प पूरा करना होगा. उन्होंने युवाओं को मतदान के दिन अपने साथ अन्य पांच अन्य लोगों को भी वोटिंग बूथ पर ले जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है