प्रतिनिधि, (मेसरा). बूटी स्थित किशुनपुर की रहनेवाली 25 वर्षीय छात्रा ने पांच मई की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवती ने दो सुसाइड नोट भी लिखे हैं. इसमें उसने बताया है कि गत छह मार्च को कोकर में उसके दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. उसके बाद से ही वह घुट-घुट कर जी रही थी. सुसाइड नोट में उसने रातू के काठीटांड़ निवासी आनंद मिंज और अरविंद किंडो के नाम का जिक्र किया है. युवती के अनुसार, उसे उस दिन बहला-फुसलाकर कोकर बुलाया गया, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. युवती कांके स्थित कृषि विश्वविद्यालय में फॉरेस्टी विभाग में सेकेंड इयर की छात्रा थी. सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्रा का शव परिजन को सौंप दिया है. इधर, मृतका की मां ने सदर थाना में इसे लेकर आवेदन दिया है. परिजन के अनुसार, छात्रा पांच मई की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी. उस दिन उसने बहन को साथ में सोने से मना कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. छह मई की सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद दरवाजे को धक्का मारकर खोला गया. परिजनों देखा कि छात्रा का शव फंदे से लटक रहा था. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका के घर से उसका मोबाइल फोन और उसके द्वारा लिखित दोनों सुसाइड नोट बरामद कर लिये हैं. पहला सुसाइडल नोट : आनंद मिंज, जिसका मोबाइल नंबर *******487 है. छह मार्च 2024 को उसका कॉल आया. जब मैं उसके पास गयी, तो उसने मुझे बहुत जलील किया. उसने काॅन्फ्रेंस कॉल कर हमारे दोस्त के सामने मजाक बना कर रख दिया. उस दिन के बाद से हम बहुत रो रहे हैं. अब और रोना नहीं चाहते. इसको सजा दिलाना. सॉरी हो सके, तो हमें माफ कर देना. दूसरा सुसाइड नोट : हमारी खुदकुशी की वजह आनंद मिंज और अरविंद किंडो हैं, जो काठीटांड़ का रहनेवाले हैं. छह मार्च 2024 की रात में बहला-फुसलाकर मुझे कोकर चौक के अंदर ले गये और वहां हमारे साथ गैंग रैप किया. हम घुट-घुट कर नहीं जी पायेंगे. अब इसलिए हम जा रहे हैं. सबको सॉरी…! सॉरी मां…! सीसीटीवी कैमरा में सब कैद हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है