13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश का पानी सड़कों पर जमा, लोगों को परेशानी

फुलवारीशरीफ. मंगलवार की देर शाम तेज आंधी के साथ अचानक हुई बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ी.

फुलवारीशरीफ. मंगलवार की देर शाम तेज आंधी के साथ अचानक हुई बारिश से गर्मी से राहत तो मिली लेकिन सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशान उठानी पड़ी. करीब एक घंटे तक हुई बारिश से सड़कों पर जल जमाव से झील से नजारा गया. बारिश ने ही निगम के दावों की पोल खोल दी. बारिश का पानी गलियों और निचले इलाके में लोगों के घरों में भी घुस गया. हालांकि एक से डेढ़ घंटे बाद पानी धीरे-धीरे बाहर भी निकलना शुरू हो गया. फुलवारीशरीफ के चुनौती कुआं, पेठिया बाजार इलाके में सड़क झील बन गयी. पटना-फुलवारी-खगौल मुख्य मार्ग पर भी पटना एम्स रोड वाल्मी एम्स मुख्य द्वार अनिसाबाद गोलंबर, बलमीचक में पुलिस कॉलोनी, साकेत बिहार, खोजा इमली, चौहरमल नगर, कन्हैया नगर, पुरानी भट्ठी, मोर संगत व टमटम पड़ाव चौराहा इलाके में बारिश का पानी जमा हो गया था. नाला उड़ाही का कार्य 15 तक पूरा करने का लक्ष्य पटना सिटी. बरसात में जलजमाव से बचाने के लिए चल रहे नाला उड़ाही कार्य 15 मई तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे हर स्थिति में पूरा करना है. निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि नाला उड़ाही के लिए हर वार्ड में बीस-बीस अतिरिक्त मजदूर लगाया गया है. सिटी अंचल के आठ वार्ड में पड़ने वाले बड़े नालों में सिटी मोट नाला की उड़ाही पोकलेन मशीन से करायी जा रही है. इसके अलावा वार्ड स्तर पर स्थित मध्यम व छोटे नालों की उड़ाही का कार्य चल रहा है. अजीमाबाद अंचल के मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि अंचल के 12 वार्ड में नाला उड़ाही कार्य कराया गया है. सैदपुर नहर नाला की उड़ाही कार्य पोकलेन मशीन से हो रही है. माॅनसून के दौरान क्विक रिस्पांस टीम भी कार्य करेगी. जलजमाव की समस्या होने पर दो घंटे में पानी निकासी का कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें