23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक के बल पर फसल काट ले गये बदमाश

पंडारक. दियारा क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशों ने रविवार की सुबह किसान कृष्णदेव राय के खेत में लगी फसल जबरन काट ले गये.

पंडारक. दियारा क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशों ने रविवार की सुबह किसान कृष्णदेव राय के खेत में लगी फसल जबरन काट ले गये. किसान द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने जान मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की, लेकिन वह बचकर भाग निकले. पीड़ित किसान के बयान पर पुलिस ने सोमवार को फसल लूटपाट का मामला दर्ज किया है. जिसमें पैठानीचक गांव निवासी लाल बाबू राय सहित दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. किसान बेगूसराय जिला अंतर्गत बछवारा थाना के चमथा गांव के रहने वाले हैं. उनकी जमीन पंडारक दियारा में है. जिस पर फसल लगी हुई थी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मसौढ़ी. विवादित खेत से फसल काटने पर दर्ज हुआ केस मसौढ़ी. थाना के तिनेरी गांव में करीब एक माह पूर्व एक विवादित खेत में लगी गेहूं की फसल एक पक्ष द्वारा रात के अंधेरे में काट लिये जाने के मामले में पुलिस जांच के बाद सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की. तिनेरी पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने बिक्रम थाना के उसरगंज गांव निवासी राम निवास प्रसाद, परमेश्वर सिंह व अपने अग्रज कृष्णा सिंह को नामजद किया है. इसके अलावा कुछ अज्ञात पर भी मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि तिनेरी पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार व उनके अग्रज कृष्णा सिंह के बीच उक्त भूमि को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. इस संबंध में पूर्व मुखिया राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उक्त विवादित भूमि पर भूमि सुधार उप समाहर्ता और मसौढ़ी न्यायालय में दोनों पक्षों की सुनवाई चल रही है. वहीं उक्त भूमि का मोटेशन भी खारिज किया जा चुका है. बावजूद आरोपित पक्ष के लोगों ने रात के अंधेरे में चोरी छिपे 49 डिसमिल में लगी गेहूं की फसल काट ली. पूर्व मुखिया राकेश कुमार का आरोप है कि उक्त घटना 19 अप्रैल की रात की है. इसे लेकर उन्होंने घटना के दूसरे दिन मसौढ़ी थाना में लिखित आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया. इसके बाद उन्होंने मसौढ़ी एसडीओ व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित उक्त मामले की जांच कराई गयी. जांच के बाद मामला सत्य पाये जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें