जारंगडीह. सीसीएल के बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह रेलवे साइडिंग प्लेटफाॅर्म नंबर एक के पास कांटा घर पर मंगलवार की दोपहर जारंगडीह 16 नंबर की दर्जनों महिलाओं ने कोल डस्ट उड़ने पर विरोध जताया. महिलाओं को गोलबंद होते देख कोयले की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ जवान सतर्क हो गये. सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त जवानों को बुला लिया गया. सीसीएल अधिकारियों के अनुसार, रेलवे साइडिंग से रोजाना उड़ने वाले कोल डस्ट की समस्या की बात कहकर महिलाओं ने विरोध जताया. कुछ समय के बाद साइडिंग मैनेजर अवध बिहारी सिंह से महिलाओं की बात हुई, जिसके बाद वे लौट गयीं. जारंगडीह उत्तरी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी के पति सुदेश भुईयां ने कहा कि कोल डस्ट से ग्रामीण त्रस्त हैं. परेशानी बढ़ती देख आक्रोशित ग्रामीण जारंगडीह कांटा घर अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है