गांधीनगर. संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया के छात्रों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली. इस अवसर पर ‘मैं भी चुनाव राजदूत हूं, मैं भी इलेक्शन एंंबेसडर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र रंगोली बनाओ, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता में भी शामिल हुए. शिक्षकों ने बच्चों के साथ मतदान करने तथा कराने की शपथ ली. प्राचार्या क्रिस्टीना टूटी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह के अभियान चला रही है. हर व्यक्ति को इस महापर्व में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए. मौके पर कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार पांडेय, शिक्षक रमेद्र तिवारी, रंजन मोहन कंठ, संजय दुबे, सुमन कुजूर, अभिजीत कुमार, अल्विन खलको, अनुपम मुखर्जी, शारदा बोस, कृष्णा बनर्जी, ओमाना तिर्की, उर्सुला एक्का, किरण, स्वर्णालता, एकता, इंद्राणी, मीनू टोप्नो, ज्योति तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है