झरिया.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मंगलवार को झरिया मोहरीबांध, लोदना तिलाईबनी, आंबेडकर चौक, खपड़ा धौड़ा, बाजार समेत लोदना के विभिन क्षेत्रों का सघन दौरा कर नुक्कड़ सभाएं की. उन्होंने झुलू महतो को जिता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की. मौके पर लोदना मंडल अध्यक्ष राजाराम पासवान, शिबू निषाद, अनिता देवी, लाल यादव, सूरज निषाद, संजय महतो, विक्की पासवान, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, मंटू पासवान, निर्मला पासवान, नागेश्वर पासवान, सूरज यादव, रवि कांत पासवान, चंपा देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है