28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूथ कॉन्सेप्ट व ग्रीन लाइफ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

विभिन्न सरकारी संस्थानों ने निकाली जागरूकता रैली

झरिया. सेल चासनाला, यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को वॉक फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एडीएम (विधि व्यवस्था) हेमा प्रसाद, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, प्रसून्न कौशिक, ब्रांड एम्बेसडर श्वेता किन्नर, सेल के सीजीएम संजय तिवारी, जीएम उदय कुलकर्णी, अगम मनीष भाटिया, सनी कुमार, सीओ राम सुमन प्रसाद आदि थे.

प्लस टू हाइस्कूल टुंडी के बच्चों को किया गया सम्मानित :

टुंडी. अमृतसर ग्रुप कॉलेज द्वारा प्लस टू हाइस्कूल टुंडी के सभी विभाग के टॉप टेन बच्चों और दसवीं के बच्चों को सम्मानित किया गया. प्लस टू के प्रभारी प्रधानाचार्य अभिमन्यु जायसवाल के हाथों सम्मानित किया गया. मौके पर अमृतसर ग्रुप कॉलेज से आए हुए शुभम कुमार सिंह, एडमिशन हेड झारखंड और अमृतसर ग्रुप ऑफ कॉलेज के काउंसलर राजीव सिंह, राजीव द्विवेदी, विकास कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, मधुसूदन मोदक एवं स्कूल के कई शिक्षक उपस्थित थे. सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया .

बाघमारा : मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

बाघमारा. मंगलवार को बाघमारा अंचल कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर सीओ रविभूषण प्रसाद के नेतृत्व में अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने प्रखंड परिसर से रैली निकाली, जो बाघमारा इंदिरा चौक, बाघमारा बाजार का भ्रमण कर पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंची. मौके पर अंचल निरीक्षक नरेंद्र सिंह, मो ऑर्शीद, सुनील रवानी, सुभाष रवानी, प्रीति कुमारी आदि थे.

शत-प्रतिशत वोट को लेकर निकाली रैली :

पूर्वी टुंडी. पूर्वी टुंडी बीडीओ अमृता सिंह के नेतृत्व में स्विप एक्टिविटी के तहत मंगलवार को वीएपी सदस्यों के साथ शत-प्रतिशत मतदान को लेकर लटानी से बामनबाद तक रैली निकाली गयी. बीडीओ ने मतदाताओं के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया. मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत वोट करने की अपील लोगों से की. रैली में चुनाव कोषांग से जुड़े सभी कर्मी, प्रखंड सह अंचल कर्मी व वीएपी सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें