कोलकाता. मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र के 122 नंबर बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा. हबीपुर ब्लॉक के मंगलापुर ग्राम पंचायत के इस बूथ पर महिलाओं ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी. महिलाएं इलाके में लंबे समय से सड़क मरम्मत व पुल बनाने की मांग कर रही हैं. मंगलवार को सड़क पर बैठ कर महिलाएं विरोध जताती रहीं. लेकिन वोट देने के लिए कोई नहीं गया. इस बूथ पर 1350 मतदाता हैं. वहीं, हरिहरपाड़ा के नाजिरपुर प्राथमिक विद्यालय के 259 नंबर बूथ पर फर्जी वोटिंग का आरोप विपक्षी दलों ने तृणमूल पर लगाया. घटना को लेकर इलाके में पुलिस की तैनाती गयी. तृणमूल ने आरोपों से इंकार किया है. चांचल में तृणमूल नेता बाबू सरकार पर बम मारने की धमकी देकर भाजपा के हेल्प डेस्क को हटाने का आरोप लगा है. एक भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि बूथ से एक किलोमीटर दूर भाजपा ने हेल्प डेस्क लगाया था. तभी बाबू वहां आकर धमकी देने लगे. इधर, बाबू सरकार ने भाजपा के आरोपों से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है