18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही कब्र में दफनाया गया दोनों बहनों का शव

एसयूवी चालक व सवार नाबालिगों और पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

वरीय संवादाता, धनबाद/ गोमो,

धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह के निकट आठ लेन सड़क पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो बहनों की मौत मामले में पिता जय होरो के बयान पर वाहन चालक और सवार दोनों नाबालिगों व वाहन मालिक गोविंद कुमार मंडल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को कोर्ट में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है. दूसरी ओर सड़क हादसे में मृत दो सगी बहनों की मौत के बाद पूरा गोमो शोक में डूबा हुआ है. मंगलवार को दोनों बहनों का पार्थिव शरीर एक साथ एक ही कब्र में दफना दिया गया. इससे पहले अलग-अलग ताबूत में रखे शव को जैसे ही मालवाहक से उत्तर पल्ली कब्रिस्तान ले जाया जाने लगा, पूरा इलाका रो पड़ा. हर व्यक्ति की आंखों से आंसू गिर रहे थे. इस दौरान पहुंचे लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. परिजनों व रिश्तेदारों के चीत्कार से लोग भाव विह्वल हो गये थे. दूसरी ओर सड़क हादसे में मृत दो सगी बहनों की मौत के बाद पूरा गोमो शोक में डूबा हुआ है. मंगलवार को दोनों बहनों का पार्थिव शरीर एक साथ एक ही कब्र में दफना दिया गया. इससे पहले अलग-अलग ताबूत में रखे शव को जैसे ही मालवाहक से उत्तर पल्ली कब्रिस्तान ले जाया जाने लगा, पूरा इलाका रो पड़ा. हर व्यक्ति की आंखों से आंसू गिर रहे थे. इस दौरान पहुंचे लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. परिजनों व रिश्तेदारों के चीत्कार से लोग भाव विह्वल हो गये थे.

पिता के बयान पर मामला दर्ज :

चनचनी कॉलोनी के ट्यूलिप गार्डेन में रहने वाले शिक्षक जय होरो ने प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार को उनकी छोटी बेटी डी-नोबिली स्कूल भूली में पढ़ने वाली कक्षा नौ की छात्रा जिया होरो (15) अपनी बड़ी बहन इशिता होरो (19) के साथ स्कूल घर लौट रही थी. इस क्रम में आठ लेन सड़क पर बेटी की स्कूटी ( जेएच 10सीडी-5211) व एक स्कोर्पियो ( जेएच 10 सीयू – 7836) के बीच दुर्घटना हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया : लगभग 12 बजे 150 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से एसयूवी आ रहा था. अचानक एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से उछलते हुए दूसरी लेन में आ गयी और स्कूटी में धक्का मार दिया. इससे मेरी बेटियां सड़क के सर्विल लेन में फेंका गयी और उसी स्थान पर दोनों की मृत्यु हो गयी. लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक व सवार दोनों लड़के रिल्स बना रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार एक दो बार पूर्व में उन्हें समझाया भी गया था. उन्हें बताया गया था कि ऐसा करना ठीक नहीं है, खुद तो मरोगे ही, दूसरों की भी जान ले लोगे. परंतु दोनों बहुत बड़े ढीठ और मनबढ़ु किस्म के लड़के है. वे कहते थे, जो होगा देख लेंगे. बताया जाता है कि दुर्घटना के समय गाड़ी चलाने वाला नाबालिग और उसके दोस्त ने इसी वह मैट्रिक परीक्षा पास की है. वाहन चलाने वाला नाबालिग सिंहभूम में जाकर पढ़ाई करने वाला था.

किराया पर चलाने के लिए ली थी गाड़ी, बिना बताये वाहन लेकर चला गया था बेटा :

गोविंद मंडल ने स्कोर्पियो वाहन को किराया पर चलाने के ली थी. लेकिन उसका नाबालिग बेटा बिना बताये गाड़ी लेकर चला गया. उसने अपने दोस्त को बुलाया और मेमको मोड़ में किसी काम से गये. इसी क्रम में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना होने के बाद भी दोनों के परिजन धनबाद थाना नहीं पहुंचे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनाें नाबालिगों के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद वे आने को तैयार हुए. बताया जाता है कि दुर्घटना के समय गाड़ी चलाने वाला नाबालिग और उसके दोस्त ने इसी वह मैट्रिक परीक्षा पास की है. वाहन चलाने वाला नाबालिग सिंहभूम में जाकर पढ़ाई करने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें