15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर नदी के डुमरकुंडा दक्षिण व कालीपहाड़ी पूरब के घाटों से बालू का उठाव शुरू

एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी की अनुशंसा पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने परिचालन स्लिप (चालान) निर्गत करने के बाद बराकर नदी के डुमरकुंडा दक्षिण व कालीपहाड़ी पूर्व पंचायत के घाट से बालू का उठाव मंगलवार से शुरू हो गया.

सीओ की अनुशंसा पर डीपीआरओ ने निर्गत किया चालान

चिरकुंडा.

एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी की अनुशंसा पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी ने परिचालन स्लिप (चालान) निर्गत करने के बाद बराकर नदी के डुमरकुंडा दक्षिण व कालीपहाड़ी पूर्व पंचायत के घाट से बालू का उठाव मंगलवार से शुरू हो गया. इससे चिरकुंडा नप क्षेत्र में पीएम आवास, पंचायतों में अबुआ आवास सहित अन्य निर्माण कार्यों में तेजी आने की संभावना है. लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा.

27 अप्रैल को प्रभात खबर में छपा था समाचार :

दोनों घाटों से डेढ़ माह से चालान के अभाव में बालू उठाव बंद रहने संबंधित समाचार प्रभात खबर में 27 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था. इसके बाद डीपीआरओ मुकेश बाउरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ को अनुशंसा पत्र भेजने का निर्देश दिया था. चालान मिलते ही दोनों घाटों से बालू उठाव शुरू हो गया.

पुलिस ने अवैध बालू लदे चार हाइवा किये जब्त

निरसा.

प्रभात खबर में सोमवार को बराकर नदी के पांड्रा-बेजड़ा, मोराडीह, सिजुआ सहित अन्य घाटों से बालू की अवैध तस्करी का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद निरसा पुलिस ने मंगलवार को मोराडीह गांव के पास बड़ी कार्रवाई की है. सुबह पुलिस ने बगैर चालान अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे चार हाइवा को जब्त किया है. जब्त हाइवा में जेएच 10 डब्ल्यूबी 6536, जेएच 10 बीडी 2522, जेएच 10 एके 8042 व जेएच 10 एएफ 8415 शामिल है. पुलिस चारों हाइवा को थाना ले आयी है. इस संबंध में निरसा थाना में गाड़ी मालिक, चालक सहित संगठित गिरोह के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मामले में पूर्वी टुंडी के सीओ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें