25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप ने सॉफ्टवेयर निर्माण को लेकर एजेंसी से लिया सुझाव

नप क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन को लेकर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया पर पहल शुरू हो गया है

सुलतानगंज. नप क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन को लेकर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया पर पहल शुरू हो गया है.लोगों को टैक्स कलेक्शन की राशि भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा मिलेगी. सामान्य बोर्ड बैठक में लिये प्रस्ताव पर नगर परिषद का अपना सॉफ्टवेयर बनाने की स्वीकृति दी गयी थी. होल्डिंग टैक्स एसेसमेंट, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा पास, जन्म-मृत्यु सहित जनकल्याणकारी योजना का लाभ लाभुकों को सुगम रूप से मिले, इसे देखते हुए नगर परिषद अपना सॉफ्टवेयर निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दिया है. नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने एजेंसी के कर्मी के साथ विचार विमर्श किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि सॉफ्टवेयर निर्माण को लेकर एजेंसी से सुझाव लिया गया है. सॉफ्टवेयर डेवलप से टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी. होल्डिंग टैक्स कलेक्शन को लेकर आउटसोर्स से काम लेने पर विचार किया जा रहा है. सॉफ्टवेयर डेवलप होने से ऑनलाइन कलेक्शन का भुगतान घर बैठे लोग कर सकते हैं. टैक्स कलेक्शन का असेसमेंट करने के बाद राजस्व में वृद्धि होगी. मौके पर अमित भगत, दिलीप कुमार दुबे व कर्मी मौजूद थे. वीसी में मौजूद नहीं रहने वाले एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों से शोकॉज किया गया है. प्रखंड में मंगलवार को डीएम के निर्देश के बावजूद वीसी में भाग नहीं लेने वाले पदाधिकारियों पर वरीय पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर ने मामले को गंभीरता से लिया है. वीसी में अनुपस्थित रहने वाले एक दर्जन से अधिक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण किया गया है. शोकॉज में बताया गया कि डीएम ने मंगलवार को वीसी में भाग लेने के लिए निर्देश दिया था. निर्देश के बावजूद वीसी में अनुपस्थित रहे. अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे में समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.डीएम को प्रतिलिपि भेजी गयी है. वरीय पदाधिकारी ने बताया कि स्पष्टीकरण का संतोष जनक ज़वाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें