IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में भले ही राजस्थान टीम को हार का सामाना करना पड़ा हो, पर टीम के कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी के दौरान कमाल की पारी खेली. वहीं जब संजू को विवादित कैच पर आउट दिया गया तब वह काफी नाराज नजर आए. जिसके बाद मैदान पर जमकर ड्रामा देखने को मिला.
IPL 2024: सैमसन के आउट होने पर मचा बवाल
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन शाई होप के बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लेने के बाद आउट हुए. 16वें ओवर की चौथी बॉल मुकेश कुमार ने गुड लेंथ पर फेंकी, सैमसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेला. यहां होप ने कैच पकड़ा लेकिन इस दौरान पैर बाउंड्री के बेहद करीब नजर आया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा लेकिन कैच को क्लीन माना और सैमसन आउट करार दिए गए. कैच क्लीन करार दिए जाने के बाद सैमसन अंपायर से बहस करते नजर आए कि फील्डर का पैर बाउंड्री को छू रहा था. हालांकि अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा और सैमसन को पवेलियन लौटना पड़ा.
IPL 2024: सैमसन ने जड़ा सबसे तेज 200 छक्का
खेले गए मुकाबले में सैमसन ने बल्लेबाजी के दौरान आईपीएल में अपने 200 छक्के पूरे किए. इसके साथ ही वह आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने. इसके अलावा सैमसन ने पारी और गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 छक्कों तक पहुंचने का एमएस धोनी का लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. सैमसन ने 200 छक्के पूरे करने के लिए 159 पारियां और 3081 गेंदें खेली. धोनी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 165 पारियां और 3126 गेंदें ली थी. वहीं, रोहित शर्मा ने ऐसा 185 परियां और 3798 गेंदें खेलते हुए किया था.
सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (पारी के हिसाब से)
संजू सैमसन – 159 पारी
एमएस धोनी – 165 पारी
विराट कोहली – 180 पारी
रोहित शर्मा – 185 पारी
सुरेश रैना – 193 पारी
सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय (गेंदों के हिसाब से)
संजू सैमसन – 3081 गेंद
एमएस धोनी – 3126 गेंद
रोहित शर्मा – 3798 गेंद
IPL 2024: संजू सैमसन ने खेली 86 रन की ताबड़तोड़ पारी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी शानदार लय में नजर आ रहे थे. बल्लेबाजी के दौरान सैमसन ने 186 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन बनाए. हालांकि इनकी पारी काम नहीं आई. शनदार पार के बाड भी टीम को इस मुकाबले में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 विकेट पर 221 रन बोर्ड पर लगाए और राजस्थान रॉयल्स को 222 रन का टारगेट दिया. हालांकि राजस्थान 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना पाई और 20 रन से मैच हार गई.