13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार

गर्मियों की कड़ी धुप त्वचा के लिए सबसे नुकसानदायक होती है, इससे आपको सनबर्न भी हो सकता है. जानिए कि कैसे आप गर्मियों में सनबर्न से बच सकते हैं.

गर्मी के मौसम में अपनी स्किन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि धूप से आपकी स्किन को काफी नुकसान हो सकता है. गर्मियों में सनबर्न की समस्या सामान्य होती है. युवी किरणों के सीधे संपर्क में आने से हमे सनबर्न की समस्या हो सकती है. यहां पर दिए गए हैं 5 टिप्स जिनका प्रयोग आप सनबर्न से बचने के लिए कर सकते हैं.

Apply Sunscreen
धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार 6

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

बहुत सारे लोग गर्मियों में सनस्क्रीन नहीं लगाते हैं, पर इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है. आप जब भी बाहर जाते हैं तो आपको सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए. ये आपकी त्वचा को कड़ी धूप से बचाता है.

Carry An Umbrella 1
धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार 7

धुप में निकलने से बचें

सुबह के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक धूप सबसे ज्यादा कड़ी होती है, कोशिश करिए कि आप इस समय अपने घर के बाहर न जाएं. अगर आप इस समय बाहर निकलते हैं तो हमेशा अपने साथ एक छाता रखें.

Wearing Protective Clothes 1
धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार 8

ऐसे कपड़े पहनें जो आपको धूप से बचाए

गर्मियों में हमेशा ऐसे कपड़े पहनें जो आपको धूप से बचाते हैं. इससे आप सनबर्न से बच पाएंगे. फुल स्लीव शर्ट, पैंट, हैट, स्क्राफ जैसे कपड़े आपको कड़ी धुप से बचाते हैं.

Drinking Water
धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार 9

हाइड्रेट रहने की कोशिश करें

अगर आप सनबर्न से बचना चाहते हैं तो जरूरी है भरपूर पानी पीना. शरीर को हाइड्रेट करना जरूरी होता है. जब शरीर ठीक तरह से हाइड्रेट नहीं होता है तो इससे आपकी त्वचा धूप से डैमेज हो सकती है.

Hat
धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार 10

हमेशा हैट पहन कर बाहर निकलें

अपने चेहरे को कड़ी धूप बचाने के लिए हमेशा हैट पहनकर बाहर जाएं. ये आपके चेहरे में होने वाले सनबर्न से बचने में आपकी मदद करता है. इसके साथ आंखों को बचाने के लिए आप सनग्लासेस भी पहन सकते हैं.

Also Read: Summer Tips: मिट्टी के घड़े का पानी पीने के हैं कई फायदे, जानें क्यों गर्मियों में पीना चाहिए घड़े का पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें