Lok sabha Election:देश में तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होना है. लेकिन इस बीच पांचवें चरण के चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गयी है. पांचवें चरण में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण का चुनाव 20 मई को होना है. पांचवें चरण में 96 सीटों पर चुनाव होना है और इस चरण में कुल 1586 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जांच के बाद 749 नामांकन को वैध पाया गया. पांचवें चरण में महाराष्ट्र के 13 सीटों पर सबसे अधिक 512 नामांकन दाखिल किया गया, जबकि उत्तर प्रदेश के 14 सीटों के लिए 466 नामांकन पत्र दाखिल हुआ. झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 69 नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जबकि लखनऊ में 67 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. पांचवें चरण में औसतन एक सीट पर 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
पांचवें चरण में किस राज्य में कितने उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में
राज्यों की बात करें तो पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर चुनाव होना है. पांच सीटों के लिए 164 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया और जांच के बाद 82 नामांकन पत्र वैध पाए गए और 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं झारखंड की तीन सीटों के लिए 157 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया और जांच के बाद 57 नामांकन वैध पाए गए और तीन उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 54 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये. वहीं पश्चिम बंगाल में 7 सीटों के लिए 163 नामांकन दाखिल किए गए और जांच के बाद 93 नामांकन पत्र वैध पाए गए और 88 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.