संवाददाता,पटना
मगध महिला कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार : अवसर एवं चुनौतियां विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन 15-16 मई किया जा रहा है. इसमें कानून, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मा और मीडिया विषयों आदि के क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों, शिक्षाविदों और अनुसंधान विद्वान अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 मई है. रजिस्ट्रेशन का लिंक https://forms.gle/kdtH8t9V1jhJ8v5m8 है. इच्छुक प्रतिभागियों के लिए सेमिनार का थीम भी दिया गया है, जिसमें बौद्धिक संपदा अधिकारों का सैद्धांतिक परिप्रेक्ष्य, नवाचार में आइपी की भूमिका, पेटेंट को समझना, ट्रेडमार्क की मूल बातें, कॉपीराइट संरक्षण, व्यापार रहस्य और गोपनीय जानकारी, आइपीआर का प्रवर्तन, पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया, उच्च शिक्षा में आइपीआर की भूमिका आदि है. एब्स्ट्रेक्ट और पेपर को प्रतिभागियों को दिये गये आइडी iprseminar2024@gmail.com पर भेजना होगा.रजिस्ट्रेशन फीस इस प्रकार है
फैकल्टी 1500 रुपये, शोधार्थी 1100 रुपये, ऑनलाइन पार्टिसिपेशन 1000 रुपये, ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन 1500 रुपये, मगध महिला कॉलेज की यूजी और पीजी की छात्राओं को 400 रुपये की फीस देनी होगी. पेमेंट मोड ऑनलाइन होगा, जिसकी सारी जानकारी कॉलेज के वेबसाइट पर है. चयनित पेपर को बाद में प्रतिष्ठित आइएसएसएन जर्नल में प्रकाशित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है