15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों ने वोट को ले मतदाताओं को किया जागरूक

जीविका दीदियों ने वोट को ले मतदाताओं को किया जागरूक

रामगढ़ चौक. वोट करें गर्व से और ‘वोट देना हमारा अधिकार है’ के स्लोगन के साथ जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेगा इवेंट का आयोजन किया. जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के शरमा गांव स्थित रचना जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत मेंहदी कार्यक्रम, रंगोली, संकल्प सभा और हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किया गया. रचना जीविका संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष रिंकू देवी ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से जीविका दीदियां लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को 13 मई के दिन शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए जीविका दीदियां प्रभात फेरी, जन जागरूकता रैली, विशेष सभा, रंगोली निर्माण, हथेलियों पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित मेंहदी रचना, संध्या चौपाल और कैंडिल मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही दरवाजा खटखटाओ मतदान के लिए बुलाओ अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. इस अभियान में रचना जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के अंतर्गत 25 ग्राम संगठन जुड़े हुए हैं. सभी ग्राम संगठन की सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चुनाव पर्व के प्रति अपना उत्साह एवं कर्तव्य दिखाए हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने 13 मई को मतदान करने के लिए संकल्प लिया और अन्य मतदाताओं से भी मत देने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए शपथ भी लिया. कार्यक्रम के अंत में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली. मतदाता जागरूकता रैली के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने रैली को बाधित करने की कोशिश की. जीविका दीदियों को रैली निकालने से मना किया और जीविका दीदियों का मोबाइल छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया. रचना जीविका संकुल स्तरीय संघ ने इसकी लिखित सूचना तेतरहाट थाना को दे दी है. मेगा इवेंट कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, रामगढ़ चौक, प्रबंधक सामुदायिक वित्त, प्रबंधक, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, प्रबंधक, सूक्ष्म वित्त, प्रबंधक, सामाजिक विकास, प्रबंधक, मानव संसाधन, प्रबंधक, संचार, प्रशिक्षण पदाधिकारी, क्षेत्रीय समन्वयक, नोडल सतत जीविकोपार्जन योजना, सभी सामुदायिक समन्वयक, सभी कैडर और सैकड़ों जीविका दीदियों ने शिरकत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें