लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र के पचाम गांव में एक छात्र ने घर में लगे बांस के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. किऊल थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पचाम निवासी द्वारिका प्रसाद भगत के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र छोटू कुमार के परिजन जब सुबह में देर तक उसे कमरा से बाहर निकलते नहीं देखा तो वे खिड़की से उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. इधर, परिजन ने बताया कि रात को छोटू खाना खाकर सोने चला गया. सुबह उसे फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा गया. परिजनों ने कहा की बात-बात पर छोटू गुस्सा करता था. उसकी घर में भी कहा सुनी नहीं हुई, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. छोटू बीए का छात्र था. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. शव के अंतिम संस्कार के बाद आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है