लखीसराय. एसपी पंकज कुमार ने बुधवार को जिला समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में तैनात पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से तैयारियों की पूरी जानकारी ली. जिले के सभी अपर थानाध्यक्षों को बाहर से आने वाले सुरक्षा बलों के आवासन के व्यवस्था की देख रेख की जिम्मेदारी दी गयी है. जिसे लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से बारी-बारी उनकी तैयारियों के बारे में पूछा. लगभग सभी अपर थानाध्यक्षों ने अपनी ओर से पुख्ता तैयारियों की जानकारी दी. वहीं चुनाव के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए एसपी के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान डीएम रजनीकांत भी कुछ समय के लिए बैठक में शामिल हुए तथा उन्होंने भी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सभी को चुनाव के दिन तत्पर रहने को कहा. मौके पर एएसपी अभियान मोती लाल, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित जिले के सभी अपर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है