पिपरवार कल्याणपुर ठेना पुनर्वास केंद्र में मंगलवार रात डे-नाइट क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन टू का शुभारंभ किया गया. दुर्गा सोरेन सेना के जिलाध्यक्ष धनेश्वर महतो व समाजसेवी रमेश मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन किया. उदघाटन मैच खलारी फाइटर्स बनाम बिलारी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. टॉस जीत कर खलारी फाइटर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाये. इसमें खिलाड़ी रिपू ने धुआंधार 32 बॉल पर छह चौके व छह छक्के की मदद से 73 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बिलारी नाइट राइडर्स की टीम कुल 72 रन ही बना सकी. इस प्रकार खलारी फाइटर्स की टीम ने 35 रन से मुकाबला जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रिपू को दिया गया. टूर्नामेंट में सात टीमें भाग ले रही है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 मई को होगा. उदघाटन समारोह में अमन विश्वकर्मा, नकुल गंझू, विशाल गंझू, नरेश गंझू, रामविलास भोगता, दशरथ भोगता, बालगोविंद गंझू, संजय गंझू, राज गंझू, आशिक गंझू, विकास कुमार, पूरब कुमार, दिनेश मुंडा, करन कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है