मुजफ्फरपुर. सामान्य दिनों की तुलना में विभिन्न बैंकों के एटीएम व बैंक की शाखाओं से नकद निकासी बढ़ गयी है. बैंकों में छोटी निकासी ज्यादा हो रही है. पहले एक दिन में जहां विभिन्न एटीएम से निकासी करीब 12 करोड़ के आसपास होती थी वहां अभी 16 करोड़ रुपये हो रही है. चुनाव के मद्देनजर पहले से ही बैंकों को चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई चल रही है. इस दौरान पैसे के लेनदेन में वैसे खातों पर भी नजर रखी जा रही है जिन खातों में लेनदेन न के बराबर था. और अचानक उन खातों में लेनदेन बढ़ गया है. विशेषकर के यूपीआइ, आरटीजीएस, एनइएफटी के माध्यम से होने वाले ट्रांजेक्शन पर भी. ग्रामीण इलाकों के बैंक शाखाओं में भी ट्रांजेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. एक मुश्त एक लाख रुपये व इससे अधिक के जमा व निकासी पर नजर रखी जा रही है. वहीं बैंक में 10 लाख रुपये जमा व निकासी की सूचना आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारी को देनी है. अधिक निकासी पर क्यूआर कोड जेनरेट कर रिसिप्ट देनी है. बैंक के सूत्रों की माने तो बैंकों में अभी कैश की दिक्कत है. शहर में तो आवश्यकतानुसार कैश उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कैश की उपलब्धता में थोड़ी परेशानी है. जिस मात्रा में निकासी उस मात्रा में जमा नहीं जितनी मात्रा में नकद की निकासी है, उसकी तुलना में बैंकों में नकद जमा नहीं हो रहे है. वहीं एटीएम में रखने के लिए एटीएम फिट नोट व करेंसी की दिक्कत है. किसी तरह बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम फिट नोट की शॉर्टिंग कर उसे एटीएम में डाला जा रहा है. एटीएम से जिस मात्रा में फिट नोट निकल रहे हैं, उसकी तुलना में बहुत कम मात्रा में वैसे नोट बैंकों में वापस जमा हो रहे हैं. जबकि पैसा निकालने के बाद उसे लोग खर्च करते हैं और फिर चारों ओर से घूमकर वापस बैंक में जमा होता है. लेकिन अभी ऐसा नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है