22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक ने जारी किया आकांक्षा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को आकांक्षा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. झारखंड एकेडमिक कांउसिल द्वारा कुल 521 विद्यार्थियों के नाम की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की गयी है.

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को आकांक्षा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. झारखंड एकेडमिक कांउसिल द्वारा कुल 521 विद्यार्थियों के नाम की अनुशंसा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की गयी है. जैक द्वारा अनुशंसित परीक्षार्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें से इंजीनियरिंग के लिए 75 एवं मेडिकल व क्लैट की तैयारी के लिए 50-50 बच्चों का चयन किया जायेगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इंजीनियरिंग के लिए 227, मेडिकल के लिए 150 व क्लैट के लिए 144 विद्यार्थी की अनुशंसा की गयी है. आकांक्षा कोचिंग का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है. नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल व क्लैट की नि:शुल्क तैयारी करायी जाती है. परीक्षा तीन मार्च को हुई थी. प्रवेश परीक्षा में लगभग 47716 विद्यार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह, सचिव एसडी तिग्गा समेत जैक के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

शिक्षा विभाग ने मैट्रिक के खराब रिजल्ट पर जिलों से मांगी रिपोर्ट

रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के आठ वैसे जिले, जहां का रिजल्ट मैट्रिक में सबसे खराब हुआ है, उनसे रिपोर्ट मांगी है. जिलों को खराब रिजल्ट वाले स्कूलों का लिस्ट भी भेजा गया है. जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर संबंधित विद्यालयों का भ्रमण करने को कहा गया है. विद्यालय के खराब रिजल्ट की जानकारी लेने व इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट देने को कहा गया है. कमेटी को इस संबंध में विद्यालय के प्रधानध्यापक, शिक्षक, विद्यार्थी समेत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व अभिभावक से भी बातचीत करने को कहा गया है. विद्यालय के रिजल्ट में कैसे सुधार हो, इस संबंध में सुझाव भी देने को कहा गया है. इस वर्ष मैट्रिक में सबसे खराब रिजल्ट वाले आठ जिलों में दुमका, लोहरदगा, बोकारो, जामताड़ा, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज व देवघर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें