प्रतिनिधि, खलारी खलारी थाना पुलिस सरकारी शराब बिक्री केंद्र सहित विदेशी शराब का अवैध क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में थाना पुलिस ने क्षेत्र के सुभाषनगर में लंबे समय चल रहे अंग्रेजी शराब व बियर खरीद-बिक्री कारोबार का भंडाफोड़ की है. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि सुभाषनगर-डकरा के एक राशन दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का भंडारण कर क्रय-विक्रय करने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन कर सुभाषनगनर स्थित सुमन साहू के राशन दुकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर की बरामदगी की गयी. छापेमारी के दौरान अभियुक्त सुमन भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं तथा उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त शराब में 54 पीस विभिन्न कंपनी के बीयर कांच बोतल में, 28 पीस विभिन्न कंपनी का केन बियर तथा छह पीस विभिन्न कंपनी का अंग्रेजी शराब शामिल है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग से खलारी कोयलांचल क्षेत्र के कई राशन दुकानों, होटलों में अवैध अंग्रेजी शराब व बियर पहुंचाया जाता है. थाना पुलिस इस दिशा में भी कार्रवाई कर रही है. छापेमारी दल में खलारी थाना के देवकुमार दास, मुकेश कुमार, कपिलदेव यादव, राजकिशोर कुमार सिंह, सहदेव महतो सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है