केसठ. मतदान केंद्रों पर विभिन्न सुविधाओं को बहाल करने तथा स्वीप कार्यक्रम में गति लाने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने बुधवार को विभिन्न बूथों का भ्रमण किया. इस दौरान मध्य विद्यालय धेनुआडीह में पहुंचकर मतदान केंद्र पर उपलब्ध होने वाले अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्रधानाध्यापक से ली. इस दौरान उन्होंने आगामी एक जून को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों को उपस्कर उपलब्ध कराने को लेकर भी निर्देश दिया. इसके आलावा शौचालय, बिजली, चापाकल व रैंप की व्यवस्था को व्यवस्थित करने को लेकर निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसमें शामिल होकर मतदाताओं को जागरूक करना है. इसके अलावा अन्य कई बूथों का भी भ्रमण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है