वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में बड़ी संख्या में मिल रहे कैंसर के मरीजाें को लेकर बुधवार काे पटना और दिल्ली के अधिकारी सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच स्थित कैंसर अस्पताल में पहुंचे. टीम में सेंट्रल एनसीडी सीनियर कंसल्टेंट डाॅ तूलिका सिंह, राज्य वित्त सह लाॅजिस्टिक सलाहकर एनसीडी नमित कुमार व टाटा ट्रस्ट के प्राेग्राम एसाेसिएट राैशन कुमार, एफएलसी एनसीडी सेल प्रिंस कुमार ने सिविल सर्जन, एनसीडीओ और टीएमसी के अधिकारियाें के साथ बैठक की. बैठक में शाेध व अन्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इसके अलावा स्क्रीनिंग कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया. एनसीडी कार्यक्रम के तहत चल रहे गैर संचारी राेगाें के ओपीडी समेत अन्य कार्याें की जांच की. इसमें कुछ मरीज का डेटा स्पष्ट नहीं मिलने पर उसे ठीक करने काे कहा गया. टीम ने सदर अस्पताल में चल रहे कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर की समीक्षा की. वहां तैनात चिकित्सक से इलाज के बारे में जानकारी ली. इसके बाद सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार, एनसीडीओ डाॅ नवीन कुमार के साथ समीक्षा की. टीम टीएमसी में भी गई, वहां संचालित डे केयर कीमाेथैरेपी और पाैलिएटिव केयर सेंटर काे देखा. इसके बाद कितनी संख्या में मरीज आ रहे हैं, उनके इलाज की क्या व्यवस्था है, ठीक हाेने का रेशियाे क्या है, आदि की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है