22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38431 मतदाता करेंगे मतदान

लोहरदगा लोस चुनाव को लेकर गुमला शहरी क्षेत्र में बनाये गये हैं कुल 38 मतदान केंद्र

गुमला. गुमला शहरी क्षेत्र (नगर परिषद गुमला) में कुल 38431 मतदाता हैं, जिसमें पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हैं. शहरी क्षेत्र में 19971 महिला मतदाता व 18460 पुरुष मतदाता हैं. जो इस बार के लोहरदगा लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे. वहीं चुनाव को लेकर गुमला शहरी क्षेत्र में कुल 38 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें बूथ संख्या 205 लुथेरान मीडिल स्कूल दुंदुरिया (उत्तरी भाग) में 657 मतदाता, बूथ संख्या 206 लुथेरान मीडिल स्कूल दुंदुरिया (दक्षिणी भाग) में 1019 मतदाता, बूथ संख्या 207 लुथेरान मीडिल स्कूल दुंदुरिया (पूर्वी भाग) में 1036 मतदाता, बूथ संख्या 208 लुथेरान मिडिल स्कूल दुंदुरिया (पश्चिमी भाग) में 1253 मतदाता, बूथ संख्या 209 संत पात्रिक मिडिल स्कूल गुमला (मध्य भाग) में 1084 मतदाता, बूथ संख्या 210 लुथेरान उवि गुमला (मध्य भाग) में 801 मतदाता, बूथ संख्या 211 लुथेरान उवि गुमला (उत्तरी भाग) में 1259 मतदाता, बूथ संख्या 212 लुथेरान उवि गुमला (दक्षिणी भाग) में 1258 मतदाता, बूथ संख्या 213 उर्दू मीडिल स्कूल गुमला (उत्तरी भाग) में 1387 मतदाता, बूथ संख्या 214 उर्दू मीडिल स्कूल गुमला (दक्षिणी भाग) में 1334 मतदाता, बूथ संख्या 215 राजकीय हरिजन मवि गुमला (पूर्वी भाग) में 1417 मतदाता, बूथ संख्या 216 राजकीय हरिजन मवि (पश्चिमी भाग) में 1440 मतदाता, बूथ संख्या 217 सामुदायिक भवन आंबेडकर नगर गुमला में 866 मतदाता, बूथ संख्या 218 में संयुक्त सहकारिता भवन गुमला (पूर्वी भाग) में 1112 मतदाता, बूथ संख्या 219 में व्यापार मंडल गुमला में 817 मतदाता, बूथ संख्या 220 आंगनबाड़ी केंद्र खड़ियापाड़ा गुमला में 1017 मतदाता, बूथ संख्या 221 संत पात्रिक मीडिल स्कूल गुमला (दक्षिणी भाग) में 909 मतदाता, बूथ संख्या 222 संत पात्रिक मीडिल स्कूल गुमला (उत्तरी भाग) में 641 मतदाता, बूथ संख्या 223 संत इग्नासियुस उवि गुमला (पूर्वी भाग) में 955 मतदाता, बूथ संख्या 224 संत इग्नासियुस उवि गुमला (मध्य भाग) में 1072 मतदाता, बूथ संख्या 225 संत इग्नासियुस उवि गुमला (पश्चिमी भाग) में 575 मतदाता, बूथ संख्या 226 सामुदायिक भवन घाटो बगीचा गुमला में 1136 मतदाता, बूथ संख्या 227 संयुक्त सहकारिता भवन गुमला (पश्चिमी भाग) में 878 मतदाता, बूथ संख्या 228 बालिका उवि (पूर्वी भाग) में 1057 मतदाता, बूथ संख्या 229 बालिका उवि गुमला (पश्चिमी भाग) में 739 मतदाता, बूथ संख्या 230 राजेंद्र अभ्यास मवि गुमला (उत्तरी भाग) में 1135 मतदाता, बूथ संख्या 231 राजेंद्र अभ्यास मवि गुमला (दक्षिणी भाग) में 969 मतदाता, बूथ संख्या 232 जिला स्कूल करंजटोली गुमला (उत्तरी भाग) में 906 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 233 जिला स्कूल करंजटोली गुमला (दक्षिणी भाग) में 992 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 234 महिला महाविद्यालय गुमला में 1363 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 235 राजकीय मवि (पूर्वी भाग) में 749 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 236 राजकीय मवि गुमला (पश्चिमी भाग) में 908 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 237 राजकीय कन्या मवि (पूर्वी भाग) में 957 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 238 राजकीय कन्या मवि (पश्चिमी भाग) में 683 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 239 एसएस उवि गुमला (पूर्वी भाग) में 980 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 240 एसएस उवि गुमला (पश्चिमी भाग) में 527 मतदाता, बूथ संख्या संख्या 241 एसएस उवि गुमला (उत्तरी भाग) में 1384 मतदाता व बूथ संख्या संख्या 242 एसएस उवि गुमला (दक्षिणी भाग) में 1159 मतदाता हैं. 38 में 25 मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त रहेंगे महिला मतदान पदाधिकारी व कर्मी: 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर गुमला शहरी क्षेत्र में कुल 38 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 25 मतदान केंद्रों में महिला पीठासीन व मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं, जबकि पांच मतदान केंद्रों में पी 1 व पी 3 महिला तथा पी 2 व पी 4 में पुरुष कर्मी तथा शेष आठ मतदान केंद्रों में पुरुष पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मी रहेंगे. वहीं 38 मतदान केंद्रों के लिए दो क्लस्टर बनाये गये हैं. लुथेरान स्कूल और संत पात्रिक स्कूल में क्लस्टर बनाये गये हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र के दिव्यांग, वृद्ध व गर्भवती महिलाओं व बच्चों के साथ मतदान करने के लिए बूथ पहुंचने वाली महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं रहेंगी. सभी मतदान केंद्रों पर 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों को वोलेंटियर के रूप में रखा जायेगा, जो दिव्यांग, वृद्ध व गर्भवती महिलाओं का सहयोग करेंगे. वहीं बच्चों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने वाली महिलाओं के लिए फीडिंग रूम की सुविधा रहेगी. साथ ही जिन मतदान केंद्रों में छांव की सुविधा नहीं है, वहां टेंट लगाये जायेंगे, ताकि मतदाता धूप से बचाव के लिए टेंट में कतारबद्ध होकर मतदान कर सके. 2019 में शहरी क्षेत्र में हुआ था 61.03 प्रतिशत मतदान: 2019 के लोहरदगा लोकसभा चुनाव में गुमला शहरी क्षेत्र में कुल 61.03 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2019 के लोहरदगा लोकसभा चुनाव में गुमला शहरी क्षेत्र में कुल 33153 मतदाता थे, जिसमें 16574 पुरुष व 16578 महिला मतदाता थे. इसमें से कुल 20232 मतदाताओं ने मतदान किया था. 10589 पुरुष व 9643 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. बूथवार मतदान की बात करें, तो सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या 213 उर्दू मिडिल स्कूल गुमला (पूर्वी भाग) में हुआ था. उक्त चुनाव में इस बूथ में कुल 1116 मतदाता थे, जिसमें से कुल 811 मतदाताओं ने मतदान किया था. इस प्रकार सबसे कम मतदान बूथ संख्या 234 महिला महाविद्यालय गुमला में हुआ था. इस बूथ पर कुल 1191 मतदाता थे, जिसमें मात्र 562 मतदाताओं ने मतदान किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें