17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदेव निर्विरोध हुए अध्यक्ष, नीलकंठ व युगल किशोर बने संयुक्त सचिव

विधि लिपिक संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी बुधवार की गयी. इसमें तीन अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र रद्द हो गया.

विधि लिपिक संघ चुनाव-2024-तीन अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ रद्द सात उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव, तीन अभ्यर्थी निर्विरोध जीते विधि संवाददाता, देवघर विधि लिपिक संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी बुधवार की गयी. इसमें तीन अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र रद्द हो गया. शेष आठ प्रत्याशियों के नामांकन वैध करार दिये गये. चुनाव पदाधिकारी वैद्यनाथ प्रसाद यादव एवं श्याम सुंदर पंडित ने कहा कि नामांकन वापसी की भी अंतिम तिथि खत्म हो गयी और किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. अध्यक्ष पद पर दो नामांकन रामदेव प्रसाद राय एवं उपेंद्र प्रसाद यादव ने दाखिल किया था. इसमें से उपेंद्र प्रसाद यादव का नामांकन रद्द हो गया, जिसके चलते अध्यक्ष पद पर रामदेव प्रसाद राय काे निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. संयुक्त सचिव पद पर तीन उम्मीदवारों नीलकंठ प्रसाद यादव, युगल किशोर यादव एवं नागेश्वर प्रसाद सिंह ने नोमिनेशन दाखिल किया था. इसमें से दो का चयन होना था. इन तीनों नोमिनेशन में से एक उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद सिंह का नामांकन पत्र रद्द हो गया और शेष दो उम्मीदवारों नीलकंठ प्रसाद याद एवं युगल किशोर यादव को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया.उपाध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल हुआ था, जिसमें से सोहन मंडल का नामांकन रद्द हो गया. इस पर पर दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. इन पदों के लिए होना है चुनाव नामांकन वापसी एवं स्क्रूटनी कार्य संपन्न होने के बाद चुनावी मैदान में सात उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार भादो प्रसाद यादव व मनोज कुमार दास, सचिव पद पर तीन उम्मीदवार लक्ष्मी नारायण मंडल, प्रसादी पंडित एवं श्रवण कुमार एवं उप सचिव पद पर अरविंद यादव एवं कमल पंडित के नामांकन सही पाये गये हैं. बहरहाल उपाध्यक्ष, सचिव एवं उप सचिव के लिए चुनाव कराया जायेगा. चुनाव 11 मई को होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें