देवघर. डीटीओ अमर जॉन आईंद ने कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि, चुनाव कार्य में लगाये गये सभी वाहनों में जीपीएस लगाये जायेंगे. इसके लिए टेंडर किया जा चुका है. चुनाव कार्य में लगाये गये सभी वाहनों पर चुनाव आयोग की नजर होगी. दंडाधिकारियों तथा पेट्रोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराते समय ही सचेत कर दें कि प्रशासन द्वारा तय रूट पर ही वाहन चलायें. जीपीएस लग जाने से वाहन के संचालन की दूरी तेल की खपत आदि की जानकारी जिला प्रशासन के पास उपलब्ध होगी. जीपीएस के साथ टैग होने से संबंधित अधिकारियों से भी किसी भी समय संपर्क करने में सुविधा होगी. सभी को ध्यान में रखना है कि बिना जीपीएस लगाए वाहन को टैग नहीं करना है. डीटीओ ने कोषांग में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर सीट, कोषांग के प्रधान लिपिक मनोज मांझी, परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक संजय कुमार दास, राजीव रंजन ,विमल कुमार सिंह, कैलाशपति तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है